सनातन धर्म में दान का बहुत महत्व होता है. हिंदू धर्म में अधिकतर सभी त्योहारों पर लोग खुले दिल से दान करते हैं. दान करना हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. लोगों का मानना है कि दान करने से लाभ वह पुण्य मिलता है. सनातन धर्म में दान करने की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है..
दान देने के बारे में कहा जाता है कि,” दान ऐसा करो कि एक हाथ से दो तो दूसरे हाथ को पता ना चल पाये. ” धान हमेशा पूजा पाठ करने के बाद भी करना चाहिए. दान देते समय कुछ ऐसी बातें भी होती है जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि सूर्यास्त के समय भी हमें कभी भी दान नहीं करना चाहिए. तो आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं कि सूर्यास्त के बाद हमें किन चीजों का कभी भी दूसरों को दान या एसे भी नहीं देना चाहिए.
Jyotish ke upaay
हमें सूर्यास्त के बाद कभी भी निम्न चीजों को दूसरों को नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से हमें धन की हानि भी हो सकती है और मां लक्ष्मी हमसे रूठ सकती है. हमारे धन के द्वार हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं.
1. दूध दही का दान:- हमें दूध ,दही का दान कभी भी सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए. चाहे वह कितना भी जरूरी हो. मान्यता है कि सूर्यास्त के समय दूध का दान करने से मां लक्ष्मी रुस्ठ हो जाती है, क्योंकि दूध को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए शाम के समय हमें कभी भी किसी को दूध दही नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से हमें बचना चाहिए.
2. पैसों का दान:- सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद हमें कभी भी पैसों का दान नहीं करना चाहिए. अगर सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद हम पैसों का दान करते हैं या घर के अंदर झाड़ू लगाते हैं तो मां लक्ष्मी हमारे घर से पलायन करने लग जाती है. इसके बाद हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.
3. हल्दी का दान:- हिंदू धर्म में सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद हल्दी के दान करने को भी निषेध माना गया है. सनातन धर्म में हल्दी का प्रयोग शुभ कार्यों में किया जाता है. हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है क्योंकि पूजा में अधिकांशत हल्दी का प्रयोग किया जाता है. वहीं गुरु ग्रह को धन का कारक भी माना जाता है. इसलिए अगर हम शाम के समय हल्दी का दान करते हैं, तो इससे हमारा गुरु ग्रह प्रभावित होता है.
इस प्रकार हमें इन चीजों का कभी भी सूर्यास्त या सूर्यास्त के समय या बाद में कभी भी दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमसे रूठ सकती है और हमारे खजाने जल्दी खाली हो सकते हैं.