दोस्तों भारतीय कानून के अनुसार यदि आपके पास कोई पुराने जमाने का एक ऐसा सिक्का या नोट है जिस पर कोई स्पेशल नंबर है। और अगर आप इसके मालिक हैं। तो आप इसे अपने मुंह मांगा कीमत पर बेच सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास पुराने जमाने की कोई सिक्के या फिर कोई नोट है जो स्पेशल है या फिर उसमें कोई स्पेशल नंबर लिखा है। जैसे की 786 और यदि आप इसे भारतीय बाजार में बेचते हैं। तो इसके लाखों रुपए मिलता है। इसे आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी बेच सकते हो या फिर कई ऐसे दुकान मौजूद है। जो ऐसे सिक्के को खरीदने और बेचने का काम करती है। दरअसल दोस्तों दुनिया में ऐसे काफी लोग है जो इस तरह के नोट को तुरंत खरीद लेते हैं। लेकिन क्या यह करना कानूनी रूप से सही है। या फिर गलत लिए देखते हैं। इस प्रश्न के उत्तर को और पता करते हैं। क्या यह कानूनी रूप से गलत है या सही?
आख़िर क्या कहता है कानून?
दोस्तों भारत के कानून और भारतीय सिक्का अधिनियम के अनुसार यदि आपके पास कोई पुराने जमाने का स्पेशल नंबर वाला सिक्का या नोट है। और अगर आप उसके मालिक है। तो आप इसे मनचाहे कीमतों पर बेच सकते हैं। क्योंकि इस तरह के पुराने जमाने के नोट या सिक्के को खरीदने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं। और वह इन नोटों को खरीदने के लिए लाखों रुपए तक चुका देते हैं चुके हैं। लेकिन कानून में यह भी लिखा है कि इस तरह के पुराने जमाने के हजारों या लाखों सिक्के आपके पास हो यदि ऐसा होता है। तो आपको जमाखोरी के मामले में जेल भी हो सकती है।
कहां और कैसे बेचे पुरानी सिक्के और नोटों को?
तो अब लास्ट में बात करते हैं यदि आपके पास पुराने जमाने का नोट या फिर सिक्का है। जो काफी स्पेशल है। या फिर उन नोटों पर 786 नंबर लिखा है। तो आप इन्हें कैसे बचेंगे? दरअसल दोस्तों इसको बेचने का दो माध्यम है पहले माध्यम आप किसी शॉप के जरिए इसे बेच सकते हो या फिर दूसरा ऑप्शन आप इसे घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट से बेच सकते हो। इसके लिए आपको कॉइन बाजार नाम के वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां सेलर के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको पैसे का फोटो खींचकर वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। जिसके बाद आपके आपसे लोग कांटेक्ट कर करके उस नोट या फिर सिक्के को खरीद लेंगे। और इसके बदले आपको वहां लाखों रुपए भी देंगे।