Nokia 7610 5G details. चाहे दशकों बीत गए हो लेकिन देश का दुनिया में धाकड़ कंपनी नोकिया की डिवाइस की मांग अभी भी काम नहीं है। पहले जहें फीचर फोन अब स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल नहीं सैमसंग को भी कंपनी कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। बड़ी संख्या में ग्राहक नोकिया कंपनी के फोन अभी भी पसंद करते हैं। जो इन दिनों कंपनी आधुनिक समय के साथ चलते-चलते चलते हुए लेटेस्ट 5G सपोर्ट हैंडसेट लांच कर रही है।
कंपनी कर रही सस्ते 5G पर काम
कंपनी के द्वारा हाल ही में यह मार्केट में उतर गया लो बजट में 5G स्मार्टफोन लाजवाब खासियत से लैस आ रहा है। जिससे के बारे में आप पहली बार पढ़ते ही इसे खरीदने का मन बना लेंगे। दरअसल अगर आप भी नोकिया के फोन पसंद करते हैं। कम कीमत में 5G सपोर्ट फोन मिल जाए। इसमें कैमरा खासियत के साथ-साथ रैम प्रोसेसर भी दमदार हो तो आपके लिए नोकिया का यह फोन जबरदस्त हो सकता है।
धूम मचाने आ रहा Nokia 7610 5G
दरअसल आप को बता दें कि नोकिया कंपनी काफी समय से Nokia 7610 5G पर काम कर रही है, जिससे यहां पर फोन में मिलने वाली खासियत सामने आई है। यहां पर आप को खबरों के माध्यम से खासियत की जानकारी लाए हैं।
Nokia 7610 5G डिस्प्ले
Nokia 7610 5G में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी दो FHD+ डिस्पले होगा। फोन में 120 Hz की हाई रिफ्रेश रेट पर काम करेगा तो वही यहां पर फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा।
Nokia 7610 5G प्रोसेसर और रैम
प्रोसेसर के मामले में एक दमदार प्रोसेसिंग वाला स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर मिलने वाला है, 4 जीबी रैम और 120 GB स्टोरेज के साथ के साथ यह फोन लांच होने वाला है। डिवाइस के फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल और back कैमरा 108 मेगापिक्सल , 2 MP का कैमरा दिया जाएगा।
Nokia 7610 5G में ऐसी होगी जबरदस्त ये अन्य खासियतें
तो वही यहां पर कंपनी Nokia 7610 5G में फास्ट चार्जिग के साथ 6000 mAh की बैटरी दे सकती है। फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा ब्लूटूथ, वाई-फाई ,जीपीएस जैसे जरुरी और खास फीचर्स मिलेगें।
हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इस सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी है। जिससे अगर आप नोकिया फोन के 5G फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी इस जबरदस्त 5जी स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने वाली है। बजट की बात है तो कंपनी इसे 15 से ₹20000 के बजट सेगमेंट में ला सकती है। जो आम ग्राहकों के बजट में हो सकता है।