Site icon Main Exam

यामाहा तो क्या रॉयल एनफील्ड को धूल चटा रही 2024 Hero Xtreme 125R! इतने लो बजट में मिल रही 200cc जैसी बाइक

2024 hero xtreme 125r

2024 hero xtreme 125r

2024 Hero Xtreme 125R Bike.भारतीय बाजार का टू व्हीलर सेगमेंट इतना दिलचस्प होता जा रहा है। जहां पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां खरीदने को मिल रही है। तो बाइक सेगमेंट में तो ग्राहक चकमा खा रहे हैं। क्योंकि यहां पर ऐसी-ऐसी बाइक के लॉन्च हो गई है। जो अपने लिए बेस्ट सिलेक्ट कर पाना एक मुश्किल सा काम होता है। आपका काम आसान करते हुए यहां पर बाइकों की ऐसी जानकारी लाते रहते हैं। जो आपके लिए खास हो सकती है। आपको कहीं ज्यादा जानकारी करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

आज के इस खबर में हम आपको हीरो एक्सट्रीम 125R (2024 Hero Xtreme 125R) जबरदस्त बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। जो ग्राहक इन दिनों कोई बाइक को खरीदने के प्लान में है, जिससे कम बजट हैं, तो परेशानी की कोई बात नहीं है, क्योंकि यहां पर  कम बजट में प्रीमियम बाइक 2024 Hero Xtreme 125R आप का इंतजार कर रही है।

2024 Hero Xtreme 125R का लुक और डिजाइन

दरअसल अगर आप ने हीरो एक्सट्रीम 125आर को खरीद लिया तो यहां पर लोग इसे को 200 सीसी इंजन वाली बाइक समझेगें, क्योंकि कंपनी ने कम कीमत में प्रीमियम बाइक वाला लुक औऱ डिजाइन दिया है, जिससे यहां पर सड़को पर निकलने पर लोग देखते ही रहते हैं।

लो बजट में 125 सीसी इंजन सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी और आकर्षक बाइक है, जिसे आजकल युवाओं मांग और पसंद को देखते हुए पेश किया है। एक्सट्रीम 125आर में एक आक्रामक और स्पोर्टी डिजाइन बनाया गया है, जिससे यहां पर बाइक में एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प टेल सेक्शन और चौड़े टायर दिए गए है।

2024 Hero Xtreme 125R में इंजन क्षमता

हीरो एक्सट्रीम 125आर में कंपनी ने 125 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट एयर कूल्ड इंजन लगाया है जो 11.55 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। स्पीड के मामले में 5.6 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है।

2024 Hero Xtreme 125R के फीचर्स

125 सीसी सेगमेंट में Hero Xtreme का नाम ही काफी है, जिससे यहां पर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125आर कम बजट में आने के बाबजूद धांसू फीचर लोडेड मोटरसाइकल है। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे यहां पर स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी देखने को मिलती हैं। कॉल और एसएमएस अलर्ट केलिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है। फोन चार्ज करने के लिए एक्सट्रीम 125आर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है

2024 Hero Xtreme 125R के लिए चाहिए इतना बजट

अगर आप कोई गुल लुकिंग औऱ स्टाइलिश बाइक की चाहत रखते हैं तो  एक्सट्रीम 125 आर कभी निराश नहीं करेगी है, जिसकी कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 95,000 रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक है। जो लोग किफायती, स्टाइलिश बाइक है।

Exit mobile version