दोस्तों कुछ साल पहले जब हमारे मम्मी पापा एक या दो रुपए के सिक्के देते थे टॉफी खाने के लिए। तो उसे टाइम हम काफी खुश हो जाते थे। क्योंकि उसे समय ₹2 के सिक्के की कीमत भी काफी ज्यादा थी। और वही ₹2 के सिक्के की कीमत अभी के समय में लाखों रुपए हो चुकी है। क्योंकि दुनिया में काफी ऐसे लोग हैं। जिन्हें पुरानी चीज खरीदने या फिर रखने का शौक है। और वह उन पुरानी चीजों को पाने के लिए लाखों रुपए तक दे देते हैं तो दोस्तों यदि आपके पास पुराने जमाने की नोट या फिर सिक्के हैं। जो काफी ज्यादा यूनिक है तो आप उन्हें बेचकर लोगों से मुंह मांगी रकम पा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको इतिहास के बारे में पता होगा। तो आपको यह अच्छे से मालूम होगा कि पहले के टाइम में जब ₹1 के सिल्वर की कॉइन बेचे जाते थे। तो उसके बदले में लोगों को ₹200000 तक मिल जाता था। और कई बार यह खरीदने वाले के ऊपर निर्भर करता था कि वह ₹200000 देगा या फिर उससे कम या ज्यादा भी हो सकता था। और अभी के समय में भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो पुराने जमाने की चीजों को खरीदने के लिए हमेशा तैयार है। और इसके लिए वह लाखों रुपए भी खर्च कर देते हैं।
किस तरह से नोट है खास?
तो अब बात करते हैं की किस तरह के नोट होते हैं खास और यह कैसे लोग खरीदते है? दोस्तों अगर आपके पास ₹5 का या फिर ₹10 का पुराने जमाने का नोट है। जिसमें 786 नंबर लिखा हुआ है तो वह नोट होते हैं बहुत ज्यादा खास। क्योंकि ऐसे नोट को खरीदने के लिए लोग हमेशा रेडी रहते हैं। और वह ऐसे नोट को लाखों रुपए देकर तुरंत खरीद लेते हैं।
क्योंकि दोस्तों आपको पता ही होगा कि मुस्लिम धर्म में 786 नंबर का कितना ज्यादा महत्व होता है। और 786 नंबर यदि किसी नोट पर आ जाता है। तो वह नोट मुस्लिम धर्म के लोग काफी ज्यादा लकी मानते हैं। और इसीलिए ऐसे नोटों को खरीदने के लिए मुस्लिम धर्म के लोग हमेशा तैयार रहते हैं। और वह तुरंत खरीद लेते हैं।
कहां बेचे पुराने जमाने की नोट या सिक्के
तो अब अंतिम में बात करते हैं अगर आपके पास ऐसे पुराने जमाने के नोट है। जो काफी ज्यादा खास है। या फिर जिसकी नंबर में 786 आता है। और आप इन्हें बेचना चाहते हैं तो आप इन्हें कैसे बेचेंगे। तो ऐसे नोटों को बेचने के लिए सबसे पहले आपको कॉइन बाजार नाम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। कॉइन बाजार वेबसाइट में जाने के बाद आपको सेलर टाइप के अकाउंट से रजिस्टर्ड करना होगा। अब रजिस्टर कर लेने के बाद यहां पर आपको अपने पुराने नोट या फिर सिक्के की फोटो खींचकर अपलोड कर देनी है। इसके बाद जिस किसी को भी आपके नोट या फिर सिक्के पसंद आएंगे। वह आपसे कांटेक्ट करके आपसे यह नोट खरीद लेंगे। और इस नोट या फिर सिक्के के बदले आपको लाखों रुपए तक देंगे।